नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 डायरेक्ट भर्ती कुल 1400 पद : Navodaya Vidyalaya Bharti 2024

नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा सभी विद्यालयों में नॉन टीचिंग पोस्ट गैर शैक्षणिक पद भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया, जिसमें स्टाफ नर्स कैटरिंग सुपरवाइजर, ट्रांसलेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती होनी है। सभी आवेदक इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे आवेदन का लिंक अफिशल वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जारी किया गया है । इस भर्ती में आवेदन की अंतिम दिनांक 14 मई 2024 है।

Navodaya Vidyalaya Bharti 2024 : नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 एवं 35 वर्ष होनी चाहिए और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी उसके पश्चात इंटरव्यू , स्किल टेस्ट और उसके पश्चात डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन का आयोजन किया जाएगा ।

नवोदय विद्यालय समिति 2024 की इस भर्ती में ग्रुप बी के विभिन्न पदों जैसे ट्रांसलेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ एवं कैटरिंग सुपरवाइजर सहित 1400 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है एवं इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं एवं अंतिम दिनांक 14 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है ।

Read More : Gujarat High Court Bharti 2024: हाई कोर्ट मे निकली बम्पर भर्ती, यहाँ से करे तुरंत आवेदन

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 की आवश्यक योग्यताओं की बात करें तो फीमेल नर्स स्टाफ की बीएससी नर्सिंग होनी चाहिए एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए या BCA/BSC/B.Tech या कंप्यूटर साइंस से होना आवश्यक है वहीं कैटरिंग सुपरवाइजर की बात करें तो बैचलर डिग्री होनी चाहिए होटल मैनेजमेंट एवं अन्य पदों के लिए आवश्यक योग्यता नोटिफिकेशन में दी गई हैं आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

इसे भी पड़े : Uttar Pradesh Anganwadi Bharti 2024: कुल 23753 पदों के आवेदन, इस प्रकार से करो आवेदन Selection पक्का

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 महत्वपूर्ण दिनांक

संस्था का नामनवोदय विद्यालय समिति भारत
भर्ती का नामनवोदय विद्यालय भर्ती 2024
कुल पद1400
आयु सीमा18 से 35 वर्ष (पद अनूषर Notification में जाचे )
आवेदन शुक्ल1500/- 1000/-
आवेदन प्रारंभ7 मई 2024
आवेदन अंतिम दिनांक14 मई 2024
शैक्षणिक योग्यताडिग्री / डिप्लोमा/ ITI / 10 वी पास
Navodaya Vidyalaya Bharti 2024,
Navodaya Vidyalaya Recruitment 2024,
Navodaya Vidyalaya Vacancy 2024,
नवोदय विद्यालय भर्ती 2024,
नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2024,
नवोदय विद्यालय वैकन्सी 2024

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 में कुल पदों की संख्या

इस भर्ती में सभी पद गैर शैक्षणिक वर्ग के लिए हैं जिसमें स्टाफ नर्स अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर और डाटा असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर स्टेनोग्राफर कंप्यूटर ऑपरेटर मल्टी टास्किंग स्टाफ आदि के पदों पर डायरेक्ट भर्ती का आयोजन किया जाना है इन सभी पदों के लिए कल 1400 पदों पर डायरेक्ट भर्ती का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी आवेदक आवेदन कर पाएंगे। नीचे लिस्ट में संपूर्ण पदों की जानकारी प्रदान की गई

पद नामपदों की संख्या
महिला स्टाफ नर्स121
Assistant Section Officer05
Audit Assistant (Group 8)12
Stenographer23
Computer Operator02
Catering Supervisor78
Electrician Cum Plumber128
Lab Attendant161
Mess Helper442
Multi Tasking Staff19

नवोदय विद्यालय वैकन्सी 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

अब बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो आवेदकों के पास नीचे दिए गए पद अनुसार क्षेत्र की योग्यता का होना आवश्यक है:

पद नामशैक्षणिक योग्यता
महिला स्टाफ नर्सB.Sc Nursing
Assistant Section OfficerDegree / 3 Year Expirience
Audit Assistant (Group 8)B.Com
LEGAL ASSISTANTLaw Degree/ 3 Year Expirience
Computer OperatorBCA/ B.Sc/ BE. B.Tech
Catering SupervisorBachelor In Hotel Management
Electrician Cum Plumber10th Pass / ITI / 2 Year Expirience
Lab Attendant10th Pass / Diploma In Laboratory
Mess Helper10th Pass
Multi Tasking Staff10th Pass

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

आवेदकों की आयु अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं पड़ा के अनुसार यह आयु न्यूनतम 18 वर्ष है। सभी आवेदक से अनुरोध है कि अपनी आयु सीमा अपने आवेदन किए हुए पद के अनुसार ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से मिलान कर लें अन्यथा आपकी आयु सीमा गलत हो सकती है जिस कारण आपका चा यह प्रभावित होगा

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 में आवेदकों का चयन मुख्य रूप से लिखित परीक्षा इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात किया जाएगा। इसमें पद केअनुसार चयन प्रक्रिया में परिवर्तन किया जा सकता है जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी।

आवेदक जो लीगल अस्सिटेंट की पद के अलावा किसी भी पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन मुख्य रूप से कॉम्पिटेटिव परीक्षा या लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा और इसकी अधिक जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में प्रदान की गई।

  • 1. Written Examination
  • 2. Interview
  • 3. Document Verification

नवोदय विद्यालय समिति भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा प्रत्येक पद की अनुरूप अलग-अलग आयोजित की जाएगी इसमें मुख्य रूप से एक प्रश्न पत्र में अधिकतम 5 भाग रहेंगे। प्रत्येक भाग में रीजनिंग, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड, लैंग्वेज और अन्य विषय के क्वेश्चन प्रदान किए जाएंगे। अनुरोध यह रहेगा कि सभी ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी लिखित परीक्षा के अनुसार तैयारी करना प्रारंभ कर दो।

नवोदय विद्यालय भर्ती का कुल आवेदन शुल्क

NVS भर्ती 2024 में सभी आवेदक, आवेदन करते समय आवेदकों को फीमेल स्टाफ नर्स भर्ती के लिए ₹1500 और अन्य किसी भी पद के लिए ₹1000 का भुगतान करना अनिवार्य है। शुल्क संबंधी संपूर्ण जानकारी नीचे टेबल में प्रदान की गई है, तो अपनी जाति अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें और अपना आवेदन सुनिश्चित करें।

पद नाम जाती आवेदन शुल्क
महिला नर्स स्टाफGeneral / EWS / OBC1500
SC / ST / PwBD500
All other PostsGeneral / EWS / OBC1500
SC / ST / PwBD1000

नवोदय विद्यालय नान टीचिंग पदों का वेतन मान

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 के लिए भर्ती के पश्चात चयनित विद्यार्थियों को लेवल 7 से लेवल 1 तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इसमें प्रारंभिक वेतन ₹18000 प्रति माह से लेकर अधिकतम वेतन ₹1,42,400 तक प्रदान किया जाएगा।

इसमें नर्स स्टाफ के पद के लिए कुल वेतन ₹44,900 से ₹1,42,400 तक प्रदान किया जाएगा । वही अन्य पदों के लिए यह वेतन मान ₹18000 से लेकर ₹45000 तक प्रदान किया जाएगा ।

नवोदय विद्यालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?

नवोदय विद्यालय वैकेंसी 2024 के लिए जारी की गई डायरेक्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा एवं आसानी से आवेदन कर पाएंगे :-

  1. सर्वप्रथम आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें और ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें।
  2. इसके पश्चात वेबसाइट पर दिए गए बटन अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  3. इसके पश्चात यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करें अथवा अपने लॉगिन आईडी से लॉगिन करके जानकारी को भर दे।
  4. संपूर्ण जानकारी सबमिट करने के पश्चात आवेदन शुल्क का भुगतान करें और रिसिप्ट डाउनलोड कर ले।
  5. इसके पश्चात आवेदन फार्म को डाउनलोड करके अपने पास रख ले और एडमिट कार्ड आने तक का इंतजार करें।
  6. आगे आने वाली संबंधित सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान कर दी जाएंगे तो आप रेगुलर हमारी इस आर्टिकल को चेक करें।
यह क्लिक करके नोटफकैशन डाउनलोड करे
Latest Update ऑफ Recruitment
आवेदन करने के लिए यह क्लिक करे

अभ्यर्थी जब ऑनलाइन आवेदन भरेंगे तो उन्हें निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी तो यह दस्तावेज आप अपने साथ रखें आवेदन कर के समय :-

  1. उच्चतम शिक्षा की मार्कशीट
  2. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  3. कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  4. कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  5. Degree / Diploma / Certificate or Experience
  6. आधार कार्ड
  7. पेन कार्ड
  8. विद्यार्थी का फोटो/ सिग्नेचर
  9. विद्यार्थी का फोन नंबर और ईमेल आईडी

What is the NVS Non Teaching Registration 2024 Start Date?

7 मई 2024.

Official Website for NVS Non Teaching Jobs 2024 Apply Form?

www.navodaya.gov.in

NVS Non Teaching Online Application Form 2024 Last Date?

14 मई 2024

Leave a comment