Sail Vacancy 2024: क्या आप भी कक्षा 10वीं पास हैं, तथा ITI डिप्लोमा किया हुआ है, एवं भारत की विभिन्न बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना देखते हैं, तो आप सभी के लिए भारतीय स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के द्वारा राउरकेला स्टील प्लांट में अप्रेंटिस ट्रेनिंग हेतु भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह बंपर भर्ती SAIL में 18 सितंबर से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक जारी रखी जाएगी इसमें आवेदक जो डिप्लोमा डिग्री तथा आईटीआई पास हैं वे सभी डायरेक्ट आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिस इंडिया पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं उसी के माध्यम से आवेदन भरे जाएंगे।
Table of Contents
इसे भी पड़े : 39481 पदो पर SSC GD Constable Vacancy 2025: आवेदन हुए प्रारंभ
Sail Vacancy 2024
SAIL भारत की एक जानी-मानी सरकारी स्टील निर्माण करता कंपनी है, जो संपूर्ण भारत को स्टील की आपूर्ति को पूर्ण करती है। सेल के द्वारा लगातार हजारों पदों पर भर्तिया जारी की जाती है, जिसमें से SAIL वैकेंसी 2024 एक मुख्य भर्ती है। सेल के द्वारा जारी की गई इस Sail Vacancy 2024 में कुल 356 पदों पर भर्ती की जाएगी।
SEIL के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में आवेदन की प्रक्रिया 18 सितम्बर से प्रारंभ होंगे 30 सितंबर तक जारी रखे जाएंगे,जिसमें ITI पास युवा अप्रेंटिस इंडिया पोर्टल के माध्यम से तथा डिप्लोम और डिग्री पास नेशनल अप्रेंटिस पोर्टल माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। SAIL वैकेंसी 2024 में ट्रेड अप्रेंटिस के 165 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 135 पद, ग्रैजुएट अप्रेंटिस की 53 पद निर्धारित किए गए हैं।
सभी आवेदक आज की इस आर्टिकल के माध्यम से Sail Vacancy 2024 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात सीधे बिना किसी परीक्षा के डायरेक्टर आवेदन कर पाएंगे। सभी उम्मीदवार जो भेष भर्ती में अपने आप को योग्य समझते हैं SAIL वैकेंसी 2024 के नोटिफिकेशन को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा सीधे बिना परीक्षा के डायरेक्टर आवेदन करे।
Indian Army TGC Vacancy 2024: आवेदन Link, चयन प्रक्रिया, देखे पूर्ण जानकारी
Orginization Name | Steel Authority Of India |
Vacancy Name | Sail Vacancy 2024 |
Application Date | 18 सितंबर से 30 सितंबर |
Eligibility | ITI, Diploma, Engineering |
Apply Link | https://skillswale.com/ |
Sail Vacancy 2024 में पदों की संख्या
SAIL इंडिया के द्वारा जारी किए गए SAIL वैकेंसी 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन में मुख्य रूप से ट्रेड अप्रेंटिस 165 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस 135 पद, तथा ग्रैजुएट अप्रेंटिस 53 पद जारी किए गए हैं जो कुल मिलाकर 365 होते हैं। यदि आप डिग्री तथा डिप्लोमा पास है तो आप इस वैकेंसी में आवेदन करने योग्य होंगे। पदों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य देखें।
Sail Vacancy 2024 के लिए योग्यता
SAIL India में सरकार के द्वारा SAIL वैकेंसी 2024 हेतु उम्मीदवारों की योग्यता ITI पास Technisician Apprentice हेतु आवेदकों के पास Engineering Diploma तथा Greduate Apprentice के पद पर चयनित होने के लिए न्यूनतम Engineering Degree होना अनिवार्य है। साथी आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है जो की 30 सितंबर 2024 के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
Sail Vacancy 2024 हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या है?
SAIL वैकेंसी 2024 में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक जारी रखी जाएगी जिसमें आवेदक National Apprentice Portal तथा Appreticeship Portal India के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। सभी आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
- सर्वप्रथम यदि आप ट्रेड अप्रेंटिस हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो Apprenticeship India Portal की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं अथवा Technician or Geduate Apprentice के पद हेतु नैशनल Apprentice Portal पर जाए।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो Register करे।
- आप अपनी संपूर्ण व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी को अपडेट कर दें।
- इसके पश्चात अब अपने संपूर्ण दस्तावेज जैसे कक्षा 10वीं अंकसूची, ITI मार्कशीट, डिप्लोमा इंजीनियरिंग मार्कशीट और इंजीनियरिंग डिग्री मार्कशीट को अपलोड करें एवं सेव करें।
- इस प्रकार से आप अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे एवं इसके पश्चात आने वाली अपडेट आपके मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर प्रदान की जाएगी।
Sail Vacancy 2024 में चयन कैसे होगा ?
उम्मीदवार जो भी पोर्टल के माध्यम से सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन कर देते हैं, उन सभी का सिलेक्शन SAIL वैकेंसी 2024 में 3 चरणों में किया जाएगा। जिसमें सबसे पहले Qualification के आधार पर Merit List का निर्माण उसके पश्चात Document Verification और Medical Test के बाद Final Selection प्रदान किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार संपूर्ण चयन प्रक्रिया को पास करने के पश्चात सिलेक्शन प्राप्त करते हैं, उन सभी की जानकारी मेरिट लिस्ट के मध्यम से ऑफिशल वेबसाइट अथवा Gmail या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
Sail Vacancy 2024 के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए?
SAIL वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के लिए उमीदवारो के पास उनकी शैक्षणिक योग्यता, आयु प्रमाण पत्र आदि होना आवश्यक है। महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी नीचे लिस्ट में प्रदान की गई है, अतः इसे ध्यान से पड़े:
- Emil ID
- Mobile Number
- Aadhar Cad
- Domicile Certificate
- Cast Certificate
- Highest Qualification Certificate
Frequently Asked Questions
SAIL वैकेंसी 2024 मे आवेदन के लिए योग्यता क्या है ?
उम्मीदवारों की योग्यता ITI ,Engineering Diploma, Engineering Degree होना अनिवार्य है। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
Sail Vacancy 2024 में आवेदन की अंतिम दिनांक क्या है?
Sail Vacancy 2024 में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक जारी रखी जाएगी
Hi
Form fill online
Links
Ys job kar na chahta hu
I am intrested job
Hol sir gursewak Singh vpo Dhun Dhun Wala Tarn Taran Punjabi10 8283063056 jobs ground staff