5208 पदों पर www.ibps.in Online Application 2025: ऑनलाइन यहाँ से भरे फार्म Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

www.ibps.in Online Application 2025: यदि आप बैंक में प्रोविजनरी अधिकारी के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन के माध्यम से कुल 5208 पदों पर नई भर्ती जारी कीगई है। भारती में संपूर्ण भारत में आईबीपीएस पो के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से 21 जुलाई 2025 तक जारी रखी जाएगी।

भर्ती में वे सभी आवेदक जो स्नातक डिग्री पास हैं, तथा जिनकी आयु न्यूनतम 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य में है, वे सभी अपना आवेदन ऑनलाइन हमारी इस आर्टिकल में प्रदान किए गए अप्लाई लिंक बटन के माध्यम से करें।

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Post Details

Name Of RecruitmentIBPS PO Vacancy Application Form 2025
Post NamePO Officer
Number of Posts5208
Post DetailGreducate Candidate Can Apply

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Educational Criteria

Post Name Details
IBPS POकिसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Age Criteria

Category Age Limit
न्यूनतम आयु 20 Year
अधिकतम आयु30 वर्ष

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Selection Process

1. प्रीलिमिनरी Examination Pattern
2. Mains Examination Patter
3. Interview
4. Document Verification

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Examination Fee

CategoryFee
General, OBC, EWS ₹ 850/-
SC, ST, PwBD₹ 175/-
Patment ModeUsing UPI, Debit Card, Internet Banking , IMPS, Cash Mode/ Mobile Wallet

IBPS PO Vacancy Application Form 2025 Salary

जो भी उम्मीदवार दी गई चयन प्रक्रिया को पास करते है, उन सभी को PO के पद पर मासिक वेतन 48480 से लेकर 85920 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

Application Process For IBPS PO Vacancy Application Form 2025

1. आवेदक IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुचे।
2. अब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
3. इसके पश्चात अपने लॉगिन ID प्राप्त करें
4. एवं लोगिन करने के आधार पर IBPS PO के आवेदन फार्म में दिए जानकारी को सेव करें।
5. अंत में निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. अब उम्मीदवार संपूर्ण जानकारी को जांच लें एवं अपना आवेदन फार्म सेव करें।

Telegram WhatsApp