12वी पास हेतु Police Driver Constable Vacancy 2025: डायरेक्ट आवेदन लिंक, करे Apply

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Police Driver Constable Vacancy: क्या आप पुलिस विभाग अंतर्गत सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर देख रहे हैं, और तैयारी कर रहे हैं। तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस विभाग के माध्यम से नई सूचना जारी की गई है, जिसमें कुल 4361 पुलिस वाहन चालक सिपाही के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन फार्म स्वीकार किया जा रहे हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से लेकर 20 अगस्त 2025 तक जारी रखी जाएगी। जिसमें आप सभी अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।

आवेदन फॉर्म भरने के लिए पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 में उम्मीदवारों की योग्यता कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है, एवं साथ ही बात करें आवेदकों की आयु सीमा की तो यह 20 से 25 वर्ष के मध्य में निर्धारित की गई है। आवेदक बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आधिकारिक सूचना को प्राप्त करके एवं अपनी संपूर्ण योग्यताओं को पढ़कर हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से डायरेक्ट आवेदन फॉर्म भरे। यदि आप हमारे इस लेख को पूर्ण रूप से पढ़ते हैं, तो आपको जारी हुई इस कक्षा 12वीं पास पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 में आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, दस्तावेज आदि की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो पाएगी।

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025

भर्ती का नामBihar Police Driver Constable Vacancy 2025
पद नामPolice Driver
कुल पद3717
योग्यता12वी पास , ड्राइविंग

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 Educational Criteria

Post Name Details
Police Driverआवेदन कक्षा 12वी पास होने अनिवार्य है,
2. इसके साथ आवेदक के पास Light Vehical Driving, Heavy Vahical Driving License

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 Age Criteria

Category Age Limit
न्यूनतम आयु20 Year
अधिकतम आयु25 वर्ष

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 Selection Process

लिखित परीक्षा
शारीरिक दक्षता परीक्षण
ड्राइविंग कौशल टेस्ट
दस्तावेज परीक्षण टेस्ट
मेडिकल परीक्षा

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 Examination Fee

CategoryFee
General, OBC, EWS₹675/-
For SC, ST/Female₹ 180/-
Patment ModeUsing UPI, Debit Card, Internet Banking , IMPS, Cash Mode/ Mobile Wallet

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 वेतन मान

जो भी उम्मीदवार दी गई चयन प्रक्रिया को पास करते है, उन सभी को Constable Driver के पद पर मासिक वेतन 21700 से लेकर 69100 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

बिहार पुलिस ड्राइवर वैकेंसी 2025 आवेदन प्रक्रिया

1.आप सभी पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर पहुचे।
2. अब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
3. इसके पश्चात अपने लॉगिन ID प्राप्त करें
4. एवं लोगिन करने के बाद अब Constable Driver के पद पर आवेदन फार्म में दिए जानकारी को सेव करें।
5. अंत में निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. अब उम्मीदवार संपूर्ण जानकारी को जांच लें एवं अपना आवेदन फार्म सेव करें।

Telegram WhatsApp