State Bank of India के द्वारा सभी Engineering और Graduate विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । SBI Bank Bharti 2024 में बैंक के द्वारा Specialist Cadre Officer के पद के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 174 है। भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको प्रदान की जाएगी।
Table of Contents
SBI SCO Officer Vacancy 2024: SBI Bank भारत का एक मुख्य सरकारी बैंक है, जिसमें जॉब करना सभी युवाओ का सपना होता है । SBI Bank के द्वारा कुल 174 Specialist Cadre Officer के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। आवेदन प्रक्रिया 7 जून से प्रारंभ होकर 27 जून तक चलेगी। आवेदक जो Graduate डिग्री एवं BE/B. Tech किए हुए हैं एवं जिनकी आयु न्यूनतम 23 वर्ष एवं अधिकतम 62 वर्ष है।
वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करते समय सभी आवेदकों को 750 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी आवेदक जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं बे यहां से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
- 10 हजार पदों के लिए RRB पेरामेडिकल भर्ती Notification Out : यहाँ से करे आवेदन
- और पड़ें: कंप्युटर ऑपरेटर भर्ती 2024, 10 वीं, 12 वीं पास करे आवेदन
- Railway Train Manager Vacancy 2024: बम्पर भर्ती
- Panchayat Sachiv Bharti 2024: यहाँ से भरें आवेदन फॉर्म
SBI SCO Officer Vacancy 2024 पदों की जानकारी
एसबीआई बैंक भारती मुख्य रूप से स्पेशल ऑफिसर्स के लिए आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न पदों के लिए लगभग 174 रिक्तियां उपलब्ध हैं। पदों की जानकारी बदनाम सहित नीचे तालिका में प्रदान कीगई।
Post Name | Number Of पोस्ट |
Senior Vice President (Infrastructure Security & Special Projects) | 01 |
Senior Vice President (Information Security Operations | 01 |
Trade Finance Officer (MMGS-II) | 150 |
Climate Risk Specialist (MMGS-III) | 02 |
Market Risk Specialist (MMGS-III) | 03 |
Research Analyst-Forex | 01 |
Research Analyst Equity | 02 |
Research Analyst Private Equity | 02 |
Chartered Accountant (Specialist) MMGS-II | 09 |
Defence Banking Advisor (DBA)- Air Force | 01 |
Circle Defence Banking Advisor (CDBA) – Bengaluru | 01 |
Circle Defence Banking Advisor (CDBA) – Chandigarh | 01 |
SBI SCO Officer Vacancy 2024 शैक्षणीक योग्यता
SBI Bank Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को पद अनुसार अपनी योग्यता चेक करनी होगी। न्यूनतम योग्यता स्नातक होना एवं अन्य पदों के लिए BE/B.Tech डिग्री का होना आवश्यक है।
SBI SCO Officer Vacancy 2024 आयु सीमा
SBI Bank Bharti 2024 में विभिन्न पदों हेतु आयु सीमा भिन्न-भिन्न दी गई है। जिसमें किसी भी आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु सीमा संबंधित अधिक जानकारी के लिए अफिशल नोटफकैशन को पड़े ।
SBI SCO Officer Vacancy 2024 आवेदन कैसे करे
योग्य आवेदक जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर पाएंगे।
- SBI Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो Register अथवा Login करें।
- अपने संपूर्ण दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें , एवं जानकारी को Save करें।
- Application Fee का भुगतान करें।
- अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले।
SBI SCO Officer Vacancy 2024 चयन प्रक्रिया
SBI Bank Bharti 2024 में सभी पदों हेतु आवेदकों का चयन मुख्य रूप से शैक्षणिक योग्यता के पश्चात इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह साक्षात्कार कुल 100 नंबर का आयोजित किया जाएगा। जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
SBI SCO Officer Vacancy 2024 वेतन मान
SBI Bank द्वारा जारी की गई इस भर्ती के माध्यम से जिन भी अधिकारियों के सिलेक्शन किए जाने हैं वे मुख्य अधिकारी के रूप में रहेंगे। जिनका वेतनमान प्रतिवर्ष 22 लख रुपए से लेकर 76 लख रुपए प्रतिवर्ष रहेगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ाया।
SBI SCO Officer Vacancy 2024 आवेदन शुल्क
SBI Bank Bharti 2024 में जारी किए गए विभिन्न पदों हेतु जो भी आवेदक का आवेदन करना चाहते हैं वे सभी सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की उम्मीदवारों को कल 750 रुपए का आवेदन भुगतान करना होगा एवं अन्य जाति की आवेदकों के लिए यह सिल्क मान्य नहींहै।
कार्य अनुभव
प्रत्येक पद अनुसार कार्य अनुभव जानने के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें एवं न्यूनतम अनुभव 1 वर्ष का एवं अधिकतम अनुभव 15 वर्ष का आवश्यक है।
Click Here to Apply : www.sbi.co.in
Is SBI Clerk Notification 2024 out?
SBI Bank Bharti 2024 में बैंक के द्वारा Specialist Cadre Officer के पद के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 174 है।