DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024: यहाँ सए करे सीधे आवेदन

DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024: Defence Research and Development Organization के द्वारा अभी एक notification जारी किया गया है, जिसमे वे सभी आवेदक आवेदन कर सकते है , जिन्होंने Graduation, Diploma , और ITI किया हुआ है । इस भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे, क्योंकि इसमे हम आपको इस भर्ती की सम्पूर्ण आवश्यान जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया , आयु सीमा , आवश्यक शैक्षणिक योग्यता आदि सभी को बताया गया है , तो इस कम्प्लीट आर्टिकल को पड़े और पड़ने के बाद ही आवेदन करे ताकि आपके सिलेक्शन के अवसर बाद सके ।

जो भी आवेदन DRDO Graduate Apprentice Vacancy 2024 भर्ती या Apprentice ट्रैनिंग में शामिल होन चाहते है, जो DRDO के द्वारा आयोजित की जा रही है, इसमे आवेदक के पाद Graduation , Engineering Diploma , या ITI Certificate का होन अनिवार्य है । इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा Engineering और Non Engineering दोनो प्रकार के पदों के लिए भर्ती प्रदान की ही। इसमे कुल 150 पदों के Notification जारी किया गया है ।

आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष ओर अधिकतम 37 वर्ष के बीच में होन चाहिए अथवा आवेदक योग्य नहीं होगा । इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑनलाइन की जाएगी जिसमें आवेदकों को लास्ट डेट के पहले आवेदन करना होगा, आवेदन करने की अंतिम दिनांक 9 में 2024 है। तो जो भी अभ्यर्थी इस अप्रेंटिस ट्रेनिंग में शामिल होना चाहते हैं वे सभी इस आर्टिकल को कंप्लीट पड़े और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन करें।

Read More: UP Agriculture Technical Assistant Bharti 2024: यहा से चेक करे आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया आदि।

DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024

Name Of OrganizationDRDO
Name Of VacancyDRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024
AdvertisementGTRE/HRD/026/2023-24
Official Websitehttps://drdo.gov.in/

यह भी पड़े : Delhi Airport Ground Staff Vacancy 2024: सम्पूर्ण भारत के एयरपोर्ट में सीधी भर्ती। यहा से करे डायरेक्ट आवेदन

DRDO GTRE Apprentice Vacancy Details

DRDO के द्वारा जारी किए गए इस Apprentice Trainee भर्ती Notification में Total 150 पदों की लिए Notification जारी किया गया है जिसमें ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनिंग या जो आवेदक B.E/B.Tech किए हुए हैं उनके लिए 75 पद और जो नॉन इंजीनियरिंग फील्ड (B.A , B.Com, B.Sc)से है उनके लिए कल 30 पद , डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनिंग इसके लिए 20 पद ITI अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए 25 पद जारी किए गए हैं इसकी कंप्लीट जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल में मिल जाएगी ।

Post Details Vacancies
Graduate Apprentice Trainees(Engineering (B.E/ B.Tech./ Equivalent))75
Non Engineering ( B.Com. / B.Sc. / B.A/ BCA, BBA)30
Diploma Apprentice Trainees20
ITl Apprentice Trainees25
Total150

Age Criteria DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024

Post Details Minimum AgeMaximum Age
Unreserved
category
1827
OBC1830
SC/ST1832
PWD1837

Education Criteria of DRDO Graduate Apprentice Vacancy

जो भी आवेदक जिनके पास BE/ B.Tech की डिग्री और नॉन इंजीनियरिंग डिग्री जैसे BA/BSc/B.Com/BBA एवं Diploma in Engineering और ITI Certificate 2 Year की न्यूनतम शिक्षा के साथ प्रमाण पत्र यदि है तो वे सभी इन भारतीयों के लिए आवेदन कर सकते हैं

Post Details Education Details
Graduate Apprentice Trainees(Engineering (B.E/ B.Tech./ Equivalent))Degree In Engineering
B.E/B.tech
Non Engineering ( B.Com. / B.Sc. / B.A/ BCA, BBA)Degree (B.Com. / B.Sc. / B.A/ BCA, BBA)
Diploma Apprentice TraineesDiploma In Engineering
ITl Apprentice Trainees2 Year Vocational Learning Certificate
(ii) Sandwich Course Students who is undergoing training
DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024,
DRDO Graduate Apprentice Vacancy 2024
Apply Online Click Here
Our Portal Click Here

Selection Process DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024

जो भी आवेदक इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर रहे हैं तो जिन्होंने ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनिंग के पद के लिए आवेदन किया हुआ है उनका सिलेक्शन BE/B.Tech में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा, जो अभ्यर्थी ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनिंग नॉन इंजीनियरिंग के लिए आवेदन कर रहे हैं उनका चयन B.Com\ BBA\B.Sc\BCA में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा, इसके बाद जो डिप्लोमा के लिए के रूप में या आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनिंग के रूप में आवेदन कर रहे हैं उनका सिलेक्शन उनकी डिप्लोमा या आईटीआई में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Pay Scale of DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024

How to Apply DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024

DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024 के आधिकारिक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होगी । इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए इन निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सर्वप्रथम DRDO की Official Website www.drdo.gov.in पर Visit करें।
  • इसके बाद Home Page पर दिए गए Button करियर पर Click करें Then Click on Online Application Form
  • यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो Register पर Click करें अथवा Login करें।
  • Login करने के बाद आप अपनी संपूर्ण जानकारी Fill करें और Application Form फॉर्म को Complete करें।
  • इसके बाद इसका Print निकाल ले और सेव कर ले।
DRDO GTRE Apprentice Vacancy 2024 में योग्यता क्या चाहिए ?

BA, Diploma in Engineering और ITI Certificate 2 Year की न्यूनतम शिक्षा होना आवश्यक है।

DRDO Apprentice Vacancy 2024 में वेतन कितना मिलता है ?

उमीदवारों को प्रतिमाह 7000 हजार से 9000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।