Airforce Driver Recruitment 2025: भारतीय वायु सेना ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), हिंदी टाइपिस्ट, ड्राइवर, कारपेंटर, कुक और विभिन्न पदों के 153 पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। एयर फोर्स वैकेंसी 2025 में योग्य/इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके 15.06.2025 को शाम 05:00 बजे तक निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख के मध्यम से आवेदक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें, जैसे अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।. इसके बारे में आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 Notification
Airforce Driver Recruitment 2025 के तहत कुल मिलाकर 153 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी कौन-कौन से पोस्ट होंगे उसके बारे में नीचे विवरण देंगे-
Lower Division Clerk (LDC): 157 Posts
Multi Tasking Staff (MTS): 53 Posts
Hindi Typist: 02 Posts
Cook: 12 Posts
House Keeping Staff: 31 Posts
Store Keeper: 16 Posts
Carpenter: 03 Posts
Painter: 03 Posts
Mess Staff: 07 Posts
Laundryman: 03 Posts
Vulcaniser: 01 Post
Driver: 08 Posts
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 आयु सीमा
- Gen/EWS : जन्म 16.06.2000 से पहले और 15.06.2007 के बाद न हुआ हो।
- OBC : जन्म 16.06.1997 से पहले और 15.06.2007 के बाद न हुआ हो।
- SC / ST : जन्म 16.06.1995 से पहले और 15.06.2007 के बाद न हुआ हो।
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 योग्यता
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एजुकेशन योग्यता क्या होगी तो हम आपको बता दें की पोस्ट के अनुसार योग्यता का मापदंड अलग होगा इसके बारे में नीचे जानकारी दे रहे हैं।
Airforce Driver Recruitment 2025 में सभी आवेदन जिनकी योग्यता न्यूनतम 10वी पास एवं अधिकतम डिग्री पास है,तो आप सभी एयर फोर्स वैकेंसी 2025 में ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु योग्य होंगे।
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 की चयन प्रक्रिया
वायु सेना ग्रुप सी भर्ती 2025 में लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), हिंदी टाइपिस्ट, ड्राइवर, बढ़ई, कुक और विभिन्न पदों के लिए चयन नीचे दिए गए अनुसार किया जाएगा:
- लिखित परीक्षा
- कौशल परीक्षण
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
Air Force Group C Recruitment 2025 दस्तावेज
- योग्यता प्रमाण पत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- Aadhar Card
- दो पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- एक लिफाफा
- चरित्र प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित
- सभी दस्तावेज स्वप्रमाणित
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी 2025 चयन प्रक्रिया
Air Force Group C Vacancy 2025 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा, यहां पर जाकर इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है। उसके बाद आप यहां पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे। उसका प्रिंट आउट निकाल लेंगे फिर आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी।
उसका विवरण देंगे और सभी प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट आप आवेदन के साथ अटैच करेंगे उसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर डाक के माध्यम से भेज देंगे, इस तरीके से यहां पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी हेतु महत्वपूर्ण दिनाङ्के
Start Date for Apply Offline : 17.05.2025
Last Date for Apply Offline: 15.06.2025
एयर फोर्स ग्रुप सी वैकेंसी हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम वायुसेना की आधिकारीक वेबसाईट पर जाए।
- जारी हुई ग्रुप सी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करे।
- आवेदन फार्म में दी गई आवश्यक जानकारी को अपडेट करे ।
- अब जिस पद हेतु आवेदन करना चाहते है, उसका सिलेक्शन करे।
- भर्ती में निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
- भर्ती में सम्पूर्ण जानकारी को चेक करके फार्म को सेव करे।

Hii everyone my self sejal, i am a profesonal content writer on Skillswale.com, I have expirence of 4 years in the Governament Jobs and Scheams. While reading my article you will get complete detailed information and Answeres of your all queries related that topic.