Indian Airforce के द्वारा महिला एवं पुरुषों के लिए म्यूजिशियन के पद पर सीधी भर्ती के लिए Notification जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदक जिनकी आयु 16 से 20 वर्ष और कक्षा 10 वीं पास है होन चाहिए , आवेदन दिनांक 22 मई से 5 जून 2024 तक कर सकते हैं आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.agniveeryayu.cdac.in के माध्यम से किए जाएंगे ।
Airforce Female Bharti 2024 भारतीय वायु सेवा के द्वारा कक्षा 10वीं पास सभी पुरुष एवं महिलाओं के लिए Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह भर्ती सीधी रैली के रूप में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में आवेदक की आयु 16 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। आवेदक कक्षा 10वीं पास होना चाहिए । और किसी भी भारतीय राज्य के बोर्ड या फिर केंद्र सरकार से शिक्षा बोर्ड से मान्यताप्राप्त होना चाहिए ।
आवेदकों का चयन मुख्य रूप से पांच चरणों में किया जाएगा। आवेदन करते समय आवेदक को ₹100 का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को संपूर्ण रूप से पढ़ें और इसी प्रकार की भर्ती नोटिफिकेशन के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Table of Contents
Airforce Group Y Bharti 2024 – Click Here
Airforce Female Bharti 2024
Airforce Female Bharti 2024 में एयरफोर्स के द्वारा म्यूजिशियन के पद के लिए यह भर्ती की जानी है जिसके लिए Online Form दिनांक घोसित कर दी गई है यह भर्ती संपूर्ण रूप से भारत में आयोजित की जाएगी जिसमें सभी राज्यों के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कानपुर और बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती में मुख्य रूप से सभी वाद्य यंत्रों को बजने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती में पदों से संबंधित अधिक जनकारी के लिए official Notification को आवश्य पड़े।
और पड़ें: Medical Officer Vacancy 2024: बम्पर भर्ती, यहाँ से करें
Airforce Female Bharti 2024 दिनांक और लिंक्स
संस्था का नाम | भारतीय वायुसेना ( Indian Airforce ) |
भर्ती का नाम | Airforce Female Bharti 2024 ( एयरफोर्स महिला भर्ती 2024 ) |
भर्ती का प्रकार | अग्निवीर वायु भर्ती |
आयु सीमा | 16 वर्ष से 20 वर्ष |
अनलाइन आवेदन | 22 मई से 5 जून 2024 तक |
परीक्षा दिनांक | 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 |
आवेदन लिंक | Online Apply Link |
Notification Link | Notification Download Link |
Official पोर्टल | यहाँ क्लिक करे |
ऐरफोर्स वायुसेना के लिए आवेदन कैसे करें?
Airforce Female Rally Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें एवं सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन 22 मई प्रारंभ होकर ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर प्रारंभ किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम दिनांक 5 जून 2024 है-
- सर्वप्रथम एयरफोर्स की ऑफिशल वेबसाइट www.agniveeryayu.cdac.in पर विकसित करें।
- अब यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अपने आप को Register करें अथवा LogIn ID से अपनी प्रोफाइल में Login करें।
- और अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे सिग्नेचर फोटोग्राफ और मार्कशीट और सेव कर दे ।
- इसके बाद सभी आवेदक अपना आवेदन शुल्क भुगतान कर दे । (भुगतान दिए गए किसी भी मध्यम से किया जा सकता है )
- अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है तथा अगले अपडेट तक का इंतजार करें ।
- परीक्षाओ का आयोजन जुलाई 3 से 12 जुलाई 2024 तक किया जाएगा था उसी समय ऐड्मिट कार्ड जारी किए जाएंगे ।
और पड़ें: Uttar Pradesh Anganwadi Bharti 2024: कुल 23753 पदों के आवेदन, इस प्रकार से करो आवेदन Selection पक्का
Airforce Female Bharti 2024 की शैक्षणिक योग्यताए
Airforce Female Bharti 2024 मैं सभी अविवाहित पुरुष एवं महिलाएं डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं आवेदकों के पास न्यूनतम योग्यता के रूप में कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए आयु सीमा
कक्षा 10वीं पास सभी पुरुष महिलाएं एयरफोर्स महिला रैली भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच में होना अनिवार्य है इसके अलावा कोई भी आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा।ध्यान दे दिए गई दिनांकों क छोड़ कर अभ्यर्थी योग्य होंगे ।
और पड़ें: 10 वी पास के लिए पोस्ट ऑफिस भर्ती 2024 : 1 लाख पदों पर डायरेक्ट भर्ती Post Office Vacancy 2024
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024की चयन प्रक्रिया
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 मैं चयन मुख्य रूप से पांच चरणों में किया जाएगा जो भी आवेदक इन्हे पास करता है उन्हे फाइनल सिलेक्शन प्रदान किया जाएग । चयन के सम्पूर्ण स्टेज नीचे जानकारी सहित प्रदान किये गए है ।
- Proficiency Test In Playing Music – इस टेस्ट में सभी आवेदक Music Playing Test से गुजरेंगे जिसमें उनकी वाद्य यंत्र बजाने की कला को चेक किया जाएगा।
- English Written Test – इस टेस्ट में आवेदकों की इंग्लिश भाषा का टेस्ट कियाजाएगा। जिसमें कुल 30 प्रश्नों के लिए 30 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।
- Physical Fitness Test : इस टेस्ट में 2 फिजिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे जिसमें सर्वप्रथम 1.6 किलोमीटर की रेस रहेगी और उसके पश्चात फिजिकल टेस्ट – II आयोजित किया जाएगा जिसमें महिलाओं के लिए 10 Sit- Ups (1:30 Minutes), 15 Squats (1 Minutes) का आयोजन किया जाएगा।
- Adaptability Test- II– जो भी आवेदक फिजिकल टेस्ट पास करते हैं उसके पश्चात उनके एडेप्टेबिलिटी टेस्ट दूसरा आयोजित किया जाएगा।
- Medical Examination : जो भी आवेदक Adaptability को पास करते है , उन्हे अंतिम चयन परीक्षा के रूप में सभी आवेदकों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा और इसके पश्चात चयन प्रदान किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अफिशल Notification को पड़े ।
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदकों को Airforce Female Bharti 2024 के पद के लिए कुल ₹100 का भुगतान करना होगा। यह शुल्क एयरफोर्स की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा। अभ्यर्थी किसी भी माध्यम से इसका भुगतान कर सकते हैं |
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 के आवश्यक दस्तावेज
- कक्षा 10वीं/ 12वीं मार्कशीट
- म्यूजिक में किया गया किसी भी प्रकार का डिप्लोमा / Certificate आदि (अधीक जानकारी के लिए अफिशल Notification देखे )
- रजिस्ट्रेशनफॉर्म
- आधार कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Airforce Agniveer Musician Bharti 2024 का वेतन मान
इस भर्ती के माध्यम से चयनित हुए अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 30000 के वेतन और संबंधी समस्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी । इसके अतिरिकी अग्निवीर योजना के मध्यम से 4 साल के पश्चात सेवा निधि योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा । अधिक जनकारी नीचे की और दी गई ।
FAQs
एयर फ़ोर्स के लिए लड़की कैसे अप्लाई कर सकती है?
भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती 2024 में विभिन्न प्रकर के पदो के लिए दोनों महिलाओ ओर पुरुषों के लिए पद जारी किए जाते है , जिनको आवेदन करने के लिए www.agniveeryayu.cdac.in के मध्यम से कर सकते है ।
How can a girl apply for Air Force?
एयरफोर्स में अग्निवीर , AFCAT, एवं CDS के मध्यम से डायरेक्ट सेना में महिलाये शामिल हो सकती है । अधिकारी पद के लिये । समय पद के लिए बहुत काम संख्या में पदों को जारी किया जाता है , जैसे अग्निवीर के मध्यम से।
वायु सेना फॉर्म 2024 की तारीख क्या है?
वायु सेना में अग्निवीर पदों के लिए दिनांक 22 मई 2024 से 5 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है ।