Army SSC Technical Recruitment 2025: यदि आपका सपना है इंडियन आर्मी में जाने का एक ऑफिसर के रूप में और आप किसी प्रकार की परीक्षा भी नहीं देना चाहते तो आप सभी ऐसे उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी के द्वारा डायरेक्ट वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यह वैकेंसी Army SSC Technical Notification 2025 है। जिसमें आप सभी के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे।
भर्ती की खास बात यह है, कि इसमें आपको किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, केवल और मात्र आपके इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के माध्यम से शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। और इसके बाद आप सभी को SSB Interview Qualifiy करना होगा। यह एक मात्र ऐसा चरण है जो इस वैकेंसी में आपको लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति प्रदान कर सकता है। तो सभी आवेदक इस वैकेंसी की अपॉर्चुनिटी को हाथ से जानेना दें। और अभी नीचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे।
Army SSC Tech के लिए योग्यता
Army SSC Technical Recruitment 2025 में जो की इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल अप्रैल रिक्रूटमेंट 2025-26 है, मैं आपको योग्यताओं के बारे में जानना अनिवार्य है। जिसमें केवल वहीं आवेदक आवेदन फॉर्म भर पाएंगे जिनके पास किसी भी ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री है। और साथ में बता दें इस वैकेंसी में उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक निर्धारित की गई है। यदि आप इस प्रकार की योग्यता रखते हैं तो बिना किसी देरी के अभी अपना आवेदन फॉर्म भरे।
Army SSC Technical Recruitment 2025 हेतु आवश्यक आयु सीमा
Maximum Age | 20 Year |
Minimum Age | 27 Year |
इंडियन आर्मी Tech हेतु योग्यता
Minimum Qualification | Must have Engineering Degree From Any Branch |
इंडियन आर्मी की चयन प्रक्रिया
1. Shortlisting Based On B.tech Marks 2. 5 Days SSB Interview: (i) Screening , (ii) Main Interview 3. Physical Fiteness Test 4. Medical Examination 5. Final Merit list |
Army SSC Tech Recruitment Selection Process
- सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट जाए
- अब अपना पोर्टल पर रेजिस्ट्रैशन करे
- प्रोफाइल पंजीयन में अपनी सम्पूर्ण शैक्षणिक योग्यता को अपडेट करे
- अब आवेदक अपनी योग्यता अनुशार पदों पर चयन करे
- इसके पश्चात Apply Online Button पर क्लिक करे
- ओर सम्पूर्ण जानकारी को सेव कर दे
- और अंतिम दिनांक के पश्चात मेल के माध्यम से अपडेट प्राप्त होने तक इंतजारी करे।
Important Links
Official Website | Click Here to Visit Official Website |
Apply Link | Click Here to Apply |

I am Sourabh an expert content writer specializing in government job updates. I am providing timely and accurate information to job seekers. My detailed articles and guides help readers navigate government job applications, making a trusted source for the latest opportunities in government employment.