3717 पदों पर IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025: यदि आपका सपना है कि भारत के खुफिया विभाग में अंतर का सरकारी नौकरी प्राप्त की जाए तो आप सभी के लिए गृह मंत्रालय के माध्यम से जारी हुई नई सूचना अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो में सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड 4 के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभकी गई है। यह एक सुनहरा अवसर सरकार के द्वारा जारी किया गया है जिसमें आप सभी को 3717 नियुक्तियां प्रदान की जाएंगी ।

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन 19 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक जारी रखी जाएगी जिसमें आवेदक जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त किए हुए हैं एवं उनकी आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य में है। वे सभी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025 में अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।

आप सभी को वास्तव में बता दें कि यह एक बंपर भर्ती है जो की सरकार के द्वारा पहली बार कितने पदों पर जारीकि आई है। अतः इस अवसर को जाने ना दें और डायरेक्ट हमारे इस लेख में प्रदान किए गए आवेदन लिंक के माध्यम से आवेदनफॉर्म भरे।

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 Post Details

Name Of RecruitmentIB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025
Post NameACIO Officer
Number of Posts3717
Post DetailGreducate Candidate Can Apply

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 Educational Criteria

Post Name Details
IBPS POBachelor’s degree in any stream from a recognized university.

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 Age Criteria

Category Age Limit
न्यूनतम आयु18 Year
अधिकतम आयु27 वर्ष

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 Selection Process

1. Written Examination – I
2. Written Examination – II
3. Interview
4. Document Verification
5. Medical Examination

IB ACIO Grade-II / Executive Recruitment 2025 Examination Fee

CategoryFee
General, OBC, EWS ₹ 650/-
For SC, ST₹ 550/-
For All Females₹ 550/-
Patment ModeUsing UPI, Debit Card, Internet Banking , IMPS, Cash Mode/ Mobile Wallet

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025 में वेतन मान

जो भी उम्मीदवार दी गई चयन प्रक्रिया को पास करते है, उन सभी को PO के पद पर मासिक वेतन 44400 से लेकर 142400 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया

1. आवेदक गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुचे।
2. अब पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें
3. इसके पश्चात अपने लॉगिन ID प्राप्त करें
4. एवं लोगिन करने के बाद अब IB ACIO के आवेदन फार्म में दिए जानकारी को सेव करें।
5. अंत में निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. और सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
7. अब उम्मीदवार संपूर्ण जानकारी को जांच लें एवं अपना आवेदन फार्म सेव करें।

Telegram WhatsApp