IDBI Specialist Officer Vacancy 2024: क्या आपका सपना है, एक बैंक में जॉब करना तथा अच्छी सैलरी प्राप्त करना तो आप सभी आज हमारे सही आर्टिकल पर आए हुए हैं, आज के इस आर्टिकल में हम आपके संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं IDBI Bank SO Vacancy 2024 की जिसमें IDBI Bank के द्वारा कुल 56 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
उम्मीदवार जो बैंक में Speciliest Officer SO की पद पर कार्य करना चाहते हैं, उन सभी के लिए Latest Notification जारी कर दिया गया है। Recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक जारी रखे जाएंगे। जिसमें सभी Graduation Degree पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवार जो भी इस भर्ती में आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं तथा नौकरी प्राप्त करना चाहे वे सभी हमारे इस आर्टिकल को पूर्ण रूप से पढ़ें तथा उसके पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन करें।
Table of Contents
IDBI Bank SO Vacancy 2024
IDBI Bank का फुल फॉर्म Industrial Development Bank Of India है जो बड़े उद्योगों में ऋण देने तथा उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्य करता है। IDBI Bank के द्वारा हाल ही में Specilist Officer SO के कुल 56 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IDBI Bank SO Vacancy 2024 में उम्मीदवार जिनके पास Graduation & Post Graduation Degree है वे सभी सीधे आवेदन कर पाएंगे।
इस Recruitment हेतु उम्मीदवारों की Age 28 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए, जिसमें पद अनुसार आयु भिन्न-भिन्न है। Candidates का सिलेक्शन IDBI Bank SO Vacancy 2024 में Screering Test, Qualification एवं Age limit के अनुसार किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी जिसमें आप सभी आवेदक IDBI Bank की Official Website के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
आवेदन फॉर्म भरते समय ₹1000 आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा जो की ऑफिशल पोर्टल पर किसी भी माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार स्पेशलिस्ट ऑफिसर में किसी भी पद पर चयन प्राप्त करते हैं उन सभी को मासिक वेतनमान के रूप में 64820 से लेकर 105280 प्रतिमाह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। Intrasted Candidate IDBI Specialist Officer Vacancy 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी इस आर्टिकल को पढ़कर सीधे आवेदन कर सकते है।
भर्ती का नाम | IDBI Bank SO Vacancy 2024 |
पदों की संख्या | 56 |
आयु सीमा | 28 से 40 वर्ष |
योग्यता | Graduation, Post Graduation |
Apply Now | Click here To Apply |
Post Details of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार Assistant General Manager Grade C के कुल 25 पद तथा Manager Grade “B” के 31 पदों पर IDBI Specialist Officer Vacancy 2024 प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। योग्य आवेदक जो भी निम्न पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा की पूर्ति करते हैं वे सभी IDBI Bank SO Vacancy 2024 में आवेदन करने हेतु योग्य होंगे।
Qualification for IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank SO Vacancy 2024 में Assistant General Manager के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास Post Graduation Degree के साथ 7 वर्ष का Officer Lavel का Expirence भी अनिवार्य है। तथा अब बात करें Manager Grade “B” के पद हेतु तो इसमें उम्मीदवार के पास Graduaiton के साथ 4 वर्ष का अनुभव Requird रहेगा।
Age Criteria of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank में Manager तथा Assistant General Manager के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 28 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष एवं मैनेजर Grade “B” के पद हेतु न्यूनतम 25 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी इसमें उन्हें अधिकतम 3 से 5 वर्ष आयु सीमा में छूट भी प्रदान की।
How to Apply for IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank SO Vacancy 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को IDBI Bank की Official Website पर जाना होगा, जिसके माध्यम से पूर्ण आवेदन फार्म भरे जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए मुख्य Points को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम IDBI Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
- अब Current Opening अथवा Career Button पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Recruitment का Notification देखेगा, पर Apply Button पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो अपना Registration करे अथवा Registration Number और Password के माध्यम से Login करें।
- अब अपनी Qualification एवं Personal Informaiton को भर दें।
- तथा अब अपने सभी दस्तावेज फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड कर दें।
- अब अपना आवेदन शुल्क जाति वर्ग के अनुसार भुगतान करें और आवेदन को सेव कर दें।
- आवेदको को आने वाली परीक्षा दिनांक ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाएगी, अतः वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें।
Selection Process of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank SO Vacancy 2024 में उम्मीदवारों का Selection मुख्य रूप से Online Written Examination और Interview तथा Document Verification के आधार पर किया जाएगा। जिसमें आवेदक को सीधे Selection प्रादन कर दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार Written Exmaination को पास करते हैं, उन सभी को Second Stage “इंटरव्यू” में आमंत्रित किया जाएगा। तथा Interview को पास करने के पश्चात उम्मीदवारों को Final Selection, Document verification करने की पश्चात प्रदान कर दिया जाएगा। इस प्रकार से सभी आवेदक अपना सिलेक्शन प्राप्त कर पाएंगे।
- Written Examinaiton
- Interview
- Document Verification
Application Fee of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank SO Vacancy 2024 में आवेदन की प्रक्रिया IDBI Bank की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी, जिसमें Apply करते समय सामान्य, ओबीसी वर्ग के आवेदक को 1000 रुपए तथा अन्य आवेदको के लिए ₹200 भुगतान करना होगा। यह आवेदन शुल्क ऑफिशल पोर्टल पर UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।
Important Dates of IDBI Specialist Officer Vacancy
IDBI Bank SO Vacancy 2024 में मुख्य दिनांक इस प्रकार से हैं, जिसमें उम्मीदवारों के आवेदन 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। इसमें Application Fee 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर के मध्य में ही भर पाएंगे। परीक्षा दिनांक वर्तमान में जारी नहीं की गई है जो की आने वाली 2 से 3 महीने के अंदर निर्धारित की जाएगी तथा उम्मीदवारों की जीमेल एवं मोबाइल के माध्यम से जानकारी प्रदान कर दी जाएगी।
Salary of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
IDBI Bank SO Vacancy 2024 की चयन प्रक्रिया को पास करने के पश्चात जो भी उम्मीदवार Assistant General Manager के पद पर सिलेक्ट होते हैं, उन सभी को वेतनमान 85920 से लेकर 105280 रुपए प्रदान किया जाएगा तथा मैनेजर ग्रेड बी के पद पर 64820 रुपए से लेकर 93960 रुपए प्रतिमाह तक वेतन दियाजाएगा।
Click Here to Download Official Notification Of IDBI Specialist Officer Vacancy
Frequently Asked Questions
What is last of IDBI Specialist Officer Vacancy 2024?
Recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक जारी रखे जाएंगे
What are Qualification for IDBI Specialist Officer Vacancy 2024
उम्मीदवार जिनके पास Graduation & Post Graduation Degree & Age 28 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.।
Hol sir gursewak Singh vpo Dhun Dhun Wala Tarn Taran Punjabi10 the jobs 8283063056
I need this job