MP Surveyor Vacancy 2024 : 8वी पास के लिए पंचायत में सीधी भर्ती MP Bhulekh Bharti 2024

MP Surveyor Vacancy 2024: गांव के गांव में MP Bhulekh Bharti 2024 मध्यप्रदेश के युवाओं की आप ग्राम पंचायत, एवम तहसील में मिलेंग सरकारी नौकरी। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम के 8 वी पास युवाओं को MP Bhulekh Bharti के पद पर मिल रही सरकारी नौकरी। सरकार के इस कार्य को करने के लिए हर एक गांव में मिलेंगे सरकारी नौकरी और काम केवल अपने गांव के किसानों से मिलना उनकी फसल की गिरद्वारी करने का है कार्य करना है ।

MP Bhulekh Bharti के इस आर्टिकल में इच्छुक आवेदक जो अपने गांव में रहकर रकारी नौकरी करना चाहते है, वे सभी आवेदक MP भूलेख सर्वेयर भर्ती 2024 की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकत है, और फिर आवेदन कर पाएंगे।

MP Surveyor Vacancy 2024

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों की फसलों के गिरदावरी कार्य हेतु पटवारी के सहायक के रूप में MP Bhulekh Bharti का नोटिफिकेशन जारी कर दिए गया है,मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा 8 वी पास पुरुषों और महिलाओं के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। आवेदक जिनकी आयु अन्युंतम 18 वर्ष, एवम् अधिकतम 40 वर्ष है, वे सभी इस भर्ती के लिए सीधे आवेदन कर पाएंगे। युवाओं का चयन मुख्य रूप से पटवारी के द्वारा सहमति और आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगा।

MP Bhulekh Bharti प्रतिवर्ष किसानों के बोई जाने वाली फसलों की गिरदावरी को सरकार के किसान पोर्टल के माध्यम से मोबाइल के माध्यम से फोटो अपडेट करने का कार्य करने हेतु,आवेदकों की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पटवारी के द्वारा फॉर्म को भरकर जमा करके होगा। आवेदकों का वेतन प्रति सर्वे नबर प्रथम फसल हेतु राशि 08 रूपये (आठ रूपये) एवं प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल हेतु राशि 02 रूपये (दो रूपये)।

यह एक बहुत ही अच्छी एवं अपने ग्राम में सरकारी नौकरी प्राप्त कर के लिए भर्ती है, इच्छुक आवेदक जो भी MP Bhulekh Bharti में आवेदन करना चाहे वो फार्म भरके पटवारी के यहां जमा कर सकते है। एवं यहां से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MP Bhulekh Bharti 2024

MP Bhulekh Bharti हेतु स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण संबंधित पटवारी द्वारा आवंटित ग्राम हेतु एक या एक से अधिक स्थानीय युवा (आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष) का पंजीयन MPBHULEKH पोर्टल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य हेतु कराया जाएगा जो 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो एवं उसके पास मोबाईल फोन (Android वर्जन 6+) मय इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो।

इस कार्य हेतु संबंधित ग्राम के स्थानीय युवा, ग्राम में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा, ग्राम पंचायत में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर निकटतम ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा का पंजीयन कराया जाएगा।

MP Surveyor Vacancy 2024 शैक्षणिक योग्यता

जो भी आवेदक MP Surveyor Vacancy 2024 में आवेदन करना चाहते हैं एवं अपने ग्राम में ही सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उन सभी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा आठवीं पास होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता का वेरिफिकेशन पटवारी महोदय के द्वारा किया जाएगा।

MP Surveyor Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा

MP Bhulekh Bharti में स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण संबंधित पटवारी द्वारा आवंटित ग्राम हेतु एक या एक से अधिक स्थानीय युवा (आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष) का पंजीयन MPBHULEKH पोर्टल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य हेतु कराया जाएगा

MP Surveyor Vacancy 2024 में चयन प्रक्रिया

MP Bhulekh Bharti 2024 में आवेदकों का चयन मुख्य रूप से शिक्षक की योग्यता एवं आयु सीमा के आधार पर कियाजाएगा। इसमें आवेदकों का सामान्य इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा जिसमें सामान्य कंप्यूटर एवं मोबाइल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

MP Surveyor Vacancy 2024 की आवेदन प्रक्रिया

राज्य शासन द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण 2024-25 के नए निर्देश जारी हुये, जिसके अनुसार संबंधित पटवारी द्वारा आवंटित ग्राम हेतु एक या एक से अधिक स्थानीय युवा सर्वेयर का पंजीयन 10 जुलाई तक भू-लेख पोर्टल पर किया जायेगा, तत्पश्चात उन्हे पटवारी द्वारा 25 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

किसान एवं सर्वेयर 01 अगस्त से 15 सितम्बर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण करेगे। MP Bhulekh Bharti में सुपरवाईजर (पटवारी) द्वारा क्रॉप सत्यापन का कार्य 20 सितम्बर से 25 सितम्बर 2024 तक पूर्ण करेंगे।

जो भी योग्य आवेदक MP भूमि सर्वेक्षक भारती 2024 में आवेदन करना चाहते हैं वे सभी एमपी भूलेख पोर्टल के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके एवं भर के अपने स्थानीय पटवारी महोदय के यहां जमा करवा।(यह भर्ती 2024 मे आयोजित की जा चूकी है।)

MP Surveyor Vacancy 2024 का वेतन मान

MP Bhulekh Bharti में स्थानीय युवा को फसल सर्वेक्षण कार्य के लिए प्रति सर्वे नबर प्रथम फसल हेतु राशि 08 रूपये (आठ रूपये) एवं प्रत्येक अतिरिक्त दर्ज फसल हेतु राशि 02 रूपये (दो रूपये), इस प्रकार प्रति सर्वे नंबर अधिकतम राशि 14 रूपये (चौदह रूपये) देय होगी। MP Bhulekh Bharti में संबंधित तहसीलदार द्वारा नियत राशि के सत्यापन उपरांत आधार से लिंक बैंक खाता में स्थानीय युवा (सर्वेयर) को भुगतान की कार्यवाही पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। मास्टर ट्रेनर (राज्य/जिला/तहसील) हेतु प्रति मास्टर ट्रेनर राशि 01 हजार रूपये का प्रावधान है। जिला/तहसील के मास्टर की जानकारी का सत्यापन भू-अभिलेख अधीक्षक द्वारा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

MP Surveyor Vacancy 2024 की कार्य प्रणाली

स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण स्थानीय युवा (सर्वेयर) पंजीयन एवं प्रशिक्षण संबंधित पटवारी द्वारा आवंटित ग्राम हेतु एक या एक से अधिक स्थानीय युवा (आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष) का पंजीयन MPBHULEKH पोर्टल पर डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य हेतु कराया जाएगा युवा उसके पास मोबाईल फोन (Android वर्जन 6+) मय इंटरनेट सुविधा उपलब्ध हो।

इस कार्य हेतु संबंधित ग्राम के स्थानीय युवा, ग्राम में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा, ग्राम पंचायत में उपर्युक्त स्थानीय युवा न होने पर निकटतम ग्राम पंचायत में निवासरत स्थानीय युवा का पंजीयन कराया जाएगा।

MP Surveyor Vacancy 2024 हेतु आवश्यक दिनाङ्के

MP Bhulekh Bharti में सर्वेयर पंजीयन 10 जुलाई तक, समस्त प्रशिक्षण 25 जुलाई तक, किसान गिरदावरी 01 अगस्त से 15 सितम्बर तक, सर्वेयर क्रॉप सर्वे 01 अगस्त से 15 सितम्बर तक, सुपरवाईजर सत्यापन 20 सितम्बर तक किसान दावा / आपत्ति 25 सितम्बर तक, दावा/आपत्ति निराकरण 30 सितम्बर तक, वेरीफायर अनुमोदन 10 सितम्बर से 30 सितम्बर तक, डिजिटल क्रॉप सर्वे जांच कार्य 10 सितम्बर से 28 सितम्बर तक एवं जांच कार्य का अंतिम अनुमोदन 30 सितम्बर तक किया जायेगा।

अधिकारिक आवेदन फार्म डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे : Click

Frequently Asked Questions

MP Land Record खसरा खतौनी नाम अनुसार चेक कैसे करें?

खसरा चेक करने के लिए MP Bhulekh के पोर्टल पर जाकर भू नक्सा पर क्लिक करे एवं नाम एवं पता के माध्यम से चेक करे सकते है।