ONGC Apprentice Vacancy 2024: Indian Oil & Gas Corporation ने कुल 2236 10वी, ITI, डिप्लोमा, Degree पास युवा महिलाओ और पुरुषों के लिए अप्रेन्टिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उम्मीदवार जिनकी आई 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य में है वे सभी इस ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में National Apprentice Portal एवं Apprentship Portal के माध्यम से अनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर से भर पाएंगे।
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में विभिन्न ट्रैड अनुषार पद जारी किए गए है, जिनमे उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परिक्षा के सीधे Degree या डिप्लोमा में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर डायरेक्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी जिसमे आवेदन की अंतिम दिनांक 25 अक्टूबर जारी रखी गई है।
Table of Contents
ONGC Apprentice Vacancy 2024
ONGC Apprentice Vacancy 2024 में सभी आवेदक जो कक्षा 10वीं, ITI,डिप्लोमा के साथ डिग्री पास हैं उन सभी के लिए विशेष पद जारी किए गए हैं, आवेदक इस भर्ती में जिस भी स्थान के लिए या ज़ोन के लिए आवेदन करना चाहते है, उस ज़ोन का आवेदन स्थाई निवासी या उच्च शिक्षा प्राप्त होना चाहिए।
उम्मीदवार आज केसलिक के माध्यम से ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 2024 में जारी हुए 2000 पदों की संपूर्ण विस्तृत जानकारी प्राप्त करके सीधे आवेदन कर पाएंगे।
इसे भी पड़े: Railway NTPC Bharti 2024:12वीं पास हेतु बम्पर भर्ती, कुल पद 11558
भर्ती का नाम | ONGC Apprentice Vacancy 2024 |
योग्यता | 10वी, ITI, Diploma, Degree |
आवेदन अंतिम दिनांक | 25 अक्टूबर 2024 |
Job Category | Sarkari Naukri |
आवेदन लिंक 1 | https://www.apprenticeshipindia.gov.in |
आवेदन लिंक 2 | https://nats.education.gov.in |
आधिकारिक Notification | यहाँ से करे डाउनलोड |
इसे भी पड़े: 46491 पदों पर MP स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2024: वेतन 35 हजार
ONGC Apprentice Vacancy 2024 Posts Details
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 के अंतर्गत कुल 2236 विभिन्न प्रकार की ट्रेड सहित भर्ती जारी की गई है। इन सभी भर्तियों में आवेदक जो कक्षा 10वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग डिग्री पास है सभी के लिए विभिन्न प्रकार के पद जारी किए गएहैं। इच्छा उम्मीदवार दिए गए अधिकतर एक नोटिफिकेशन की लिंक के माध्यम से पड़ा संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पड़े: TA आर्मी रैली भर्ती: 21 अक्टूबर से शुरू Territorial Army Rally Bharti 2024
ONGC Apprentice Vacancy 2024 Basic Eligibility
अब बात करें ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में उम्मीदवारों की एलिजिबिलिटी की तो जैसा कि आपको बताया इस वैकेंसी में विभिन्न प्रकार की पद जारी किए गए हैं जिसमें उम्मीदवार कक्षा दसवीं से लेकर इंजीनियरिंग डिग्री पास है सभी आवेदन करने हेतु योग्य होंगे साथ ही आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 24 वर्ष होना आवश्यक है जिसमें उम्मीदवारों का जन्म 25 अक्टूबर 2000 से लेकर 25 अक्टूबर 2006 जन्म होना आवश्यकहै।
Application Process of ONGC Apprentice Vacancy 2024
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदक के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रखी गई है जो 4 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर 2024 तक जारी रखी जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए Steps को Follow करके आवेदक आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भर पाएंगे।
- सर्वप्रथम ONGC की Official Website पर जाए और अफिशल Notification को देखे ।
- अब Apprentice India एवं NATS Appretnice Portal के माध्यम से अपना Registration करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात लॉगिन करें एवं अब अपनी संपूर्ण शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जानकारी को भर कर सेव कर दें।
- इसके पश्चात अपने संपूर्ण दस्तावेज एवं हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
- इस प्रकार से सभी आवेदन किस वैकेंसी हेतु अपना आवेदन भर पाएंगे। Latest Update के लिए हमारी वेबसाईट को आवश्य देखे।
Selection Process In ONGC Apprentice Vacancy 2024
आप सभी के ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में सफलतापूर्वक आवेदन होने के पश्चात आपकी शैक्षणिक योग्यता जिसमें कक्षा 10वीं ITI,डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग Degree में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनाई जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट में अपना नाम प्राप्त करते हैं, उन सभी को दस्तावेज परीक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा एवं अंतिम चयन प्रदान किया जाएगा।
- Merit List Based on Marks
- Document Verification
Salary In ONGC Apprentice Vacancy 2024
ONGC Apprentice Vacancy 2024 में आपका चयन अप्रेंटिस ट्रेनिंग के रूप में किया जाएगा, जिसमें उम्मीदवारों को 12 महीने की अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार जो निम्न योग्यता अनुसार चयनित होते हैं, उन सभी को ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में ग्रैजुएट अप्रेंटिस हेतु 9000 डिप्लोमा प्रिंटर सेतु 8050 ट्रेड अप्रेंटिस हेतु 7000 से लेकर 8000 ₹50 तक का मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।
Frequently Asked Question
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में क्या योग्यता होनी चाहिए ?
10वी, ITI, डिप्लोमा, Degree पास युवा महिलाओ और पुरुषों जिनकी आई 18 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य में है वे सभी इस भर्ती में योग्य होंगे
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन की अंतिम दिनांक क्या है?
ओएनजीसी अपरेंटिस भर्ती में National Apprentice Portal एवं Apprentship Portal के माध्यम से अनलाइन आवेदन 4 अक्टूबर से भर पाएंगे।