Post Office Driver Recruitment 2025: ड्राइव के पदों बिना परीक्षा सीधी भर्ती, 10वी पास करे आवेदन

Post Office Driver Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग की चेन्नई शाखा अंतर्गत स्टाफ का ड्राइवर के पदों पर कुल 25 भर्ती जारी की गई हैं। सभी भर्तियों में उम्मीदवार जो 10वीं पास है, उन सभी के लिए बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें आवेदक आवेदन फार्म डाउनलोड करके अपना आवेदन फार्म भर पाएंगे।

Post Office Driver Recruitment 2025

आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑफलाइन माध्यम से की जाएगी। Post Office Driver Recruitment 2025 में आवेदक आवेदन फार्म भरके तथा सभी दस्तावेज लगाकर अपना आवेदन फार्म जमा कर पाएंगे।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में, बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट ड्राइविंग कौशल के आधार पर किया जाएगा। आप सभी आवेदक हमारे इस लेख के मध्य से आवेदन फार्म डाउनलोड करके अपने सभी दस्तावेजों को लगाकर आवेदन फार्म भर पाएंगे।

भर्ती का नामPost Office Driver Recruitment
पदों की संख्या25+
आवेदन फार्म लिंकClick Here
व्हाट्सप्प ग्रुप लिंकयहाँ से करे जॉइन

नई भर्ती : Army School Vacancy 2025: कई पदों पर निकली बम्पर भर्ती, जल्दी भरें आवेदन फॉर्म

Post Office Driver Recruitment 2025 Dates

बात करे Post Office Driver Recruitment 2025 में उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दिनांकों की तो भर्ती हेतु Notification 10 जनवरी को जारी किया गया था, जिसमे आवेदन की अंतिम दिनांक 8 फरवरी 2025 निधारित की गई है। सभी आवेदक अपना आवेदन बिना किसी परीक्षा के सीधे कौशल के आधार पर किया जाएगा।

नई भर्ती : DSSB PGT Teacher Bharti 2025: हाई स्कूल शिक्षक के पदों पर नई भर्ती, यहाँ से करे सीधे आवेदन

Post Office Driver Recruitment 2025 पदों की संख्या

डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 भर्ती में आवेदन के लिए कुल 25 पद जो स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं। आप सभी आवेद डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में Central Region, MMS Chennai, Southern Region, Western Region आदि में भर्तियां जारी की गई है।

Post Office Driver Recruitment 2025 की योग्यता

डाक विभाग के अंतर्गत जारी हुई डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में योग होने के लिए आपकी क्षेत्र की योग्यता न्यूनतम दसवीं पास होने के साथ ड्राइविंग में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। केवलता भी आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए योग्य होंगे।

नई भर्ती : 12वी पास हेतु 6500 पदों पर Food Department Vacancy 2024: वेतन ₹28200 करे आवेदन

Post Office Driver Recruitment 2025 हेतु आयु सीमा

डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में युवाओं की आयु सीमा में न्यूनतम कोई भी सीमा नहीं रखी गई है परंतु कौशल के आधार पर उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 वर्ष निर्धारित की गई। जिसमें उम्मीदवार जो 56 वर्ष से कम आयु के हैं जैसा भी आवेदन करने के लिए योगहोंगे

Post Office Driver Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया

डाक विभाग के अंतर्गत जारी हुई स्टाफ का डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का सिलेक्शन मुख्य रूप से प्राप्त किए गए ऑफलाइन माध्यम में आवेदनों को शॉर्टलिस्ट करके तथा कौशल के आधार पर इंटरव्यू आदि के माध्यम से चयन प्रदान किया जाएगा। मुख्य रूप से चयनित किए गए उम्मीदवारों का चयन कौशल के आधार पर किया जाएगा।

नई भर्ती : 32438 पदों पर RRB Group D Vacancy Apply Link 2025: लंबे समय के बाद प्रारंभ हुए आवेदन, यहाँ से करे डायरेक्ट आवेदन

Post Office Driver Recruitment 2025 के लिए वेतन

डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में सिलेक्शन प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मासिक वेतनमान स्टाफ का ड्राइवर की पद पर वेतनमान स्तर 1 के अनुसार 20200 रुपए प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

Post Office Driver Recruitment 2025 में आवेदन का पता

डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में आवेदन आप हमारे इस लेख के माध्यम से ऑफलाइन माध्यम में डाउनलोड करके संस्था को भेजेंगे अतः उम्मीदवारों को अपना आवेदन रीजन के अनुसार निम्न प्रकार से भेजना है:
“The Senior Manager, Mel Motor Service, Number 37, Greams Road Chennai 600 006”

Post Office Driver Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑफलाइन निर्धारित की गई है, जिसमें आवेदकों को अपना आवेदन फॉर्म हमारे इस पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड करके एवं संपूर्ण जानकारी भरकर संस्था के दिए गए पते पर भेजना होगा। डाक विभाग ड्राइवर भर्ती 2025 में आवेदकों को सभी दस्तावेजों के साथ संपूर्ण जानकारी एवं दस्तावेजों की प्रतिलिपि लगाना अनिवार्य होगा।

  1. सर्वपथम आवेदन करने के लिए हमारे इस लेख में दिया गए आवेदन फार्म के लिंक पर क्लिक
  2. अब आवेदन फार्म का पिंट निकालकर उसमे सम्पूर्ण जानकारी को भरे
  3. इसके पश्चात अब आवेदन के साथ पूछे गए सभी दस्तावेजों को सलग्न करे।
  4. तथा इसके पश्चात अब अपने आवेदन फार्म को दिए गये पते पर अंतिम दिनांक 8 फरवरी के पहले तक संस्था के पते पर भेज दे।
  5. आवेदन हेतु पता : “The Senior Manager, Mel Motor Service, Number 37, Greams Road Chennai 600 006”.