ITI पास के लिए 18799 पदों रेलवे भर्ती 2024: Railway Loko Pilot Bharti

भारतीय रेलवे के द्वारा ITI एवं Diploma पास हुए बेरोजगार उम्मीदवारों को 20000 से अधिक पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है । रेलवे भर्ती 2024 में सभी बेरोजगार युवा जो रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं, के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है, अतः इसे पूरा पढ़ें एवं आवेदन करें।

Railway Loko Pilot Bharti: भारतीय रेलवे भर्ती 2024 में आवेदन प्रक्रिया दिनांक 20 जनवरी 2024 से प्रारंभ होकर 19 फरवरी 2024 तक की गई थी। इस भर्ती में युवा जिनके पास ITI, 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा , अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग है, वह इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे। आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। Railway Loko Pilot Bharti 2024 योग्य उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से 4 चरणों के आधार पर किया जाएगा।

प्रारंभ में असिस्टेंट लोको पायलट पद हेतु कल 5996 पद जारी किए गए थे, परंतु वर्तमान जानकारी के अनुसार सरकार ने इन पदों की संख्या बढ़कर 18799 कर दी है। आवेदन करते समय आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा शुल्क ₹500 का भुगतान करना होगा। जिन भी योग उम्मीदवारों का फाइनल चयन होता है उन सभी को प्रतिमाह ₹19900 का वेतन प्रदान किया जाएगा। रेलवे भर्ती 2024 की संपूर्ण जानकारी नीचे गई है एवं इसी प्रकार की खबरों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े।

Railway Loko Pilot Bharti 2024 पदो की संख्या

भारतीय रेलवे भर्ती में Railway Loko Pilot Bharti 2024 के लिए कल 18799 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया। यह पद प्रारंभ में 5696 थे, जिनको रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा बढ़कर 20000 तक कर दिया गया।

Railway Loko Pilot Bharti हेतु शैक्षणिक योग्यता

भारतीय रेलवे भर्ती 2024 बोर्ड के द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन के अनुसार Railway Loko Pilot Bharti हेतु आवेदको के पास मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्र योग्यता का होना आवश्यक।

  • आवेदक के पास न्यूनतम 2 वर्ष की ITI होना चाहिए या
  • कक्षा 12वीं या ITI में ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए ट्रेडो में आवेदक द्वारा अप्रेंटिसशिप किया हो। या
  • दिए गए ट्रेडो में आवेदक के द्वारा न्यूनतम 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो।

रेलवे भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के अनुसार Railway Loko Pilot Bharti हेतु आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु संबंधी छूट के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को पड़े।

Railway Loko Pilot Bharti में आवेदन कैसे करे?

भारतीय रेलवे भर्ती 2024 बोर्ड द्वारा जारी किए गए Railway Loko Pilot Bharti हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सर्वप्रथम अपने राज्य के रेलवे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.rrbaply.gov.in पर जाए।
  2. दाएं ऊपर के कोने में Apply बटन पर क्लिक करें।
  3. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन करें अथवा लॉगिन करें।
  4. अब आप सामने भर्ती का नाम देखकर उसे पर क्लिक करे।
  5. अब संपूर्ण जानकारी को भर दे एवं आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. प्रवेश पत्र आने का इंतजार करें।

रेलवे भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया

भारतीय रेलवे भर्ती 2024 बोर्ड के द्वारा जारी किए गए Railway Loko Pilot Bharti के 18799 पदों के लिए चयन 4 चरणों में किया जाएगा ।
Stage 1: Computer Based Test 1 यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा जिसकी समय सीमा 60 मिनट एवं प्रश्नों की संख्या 75 होगी।

Stage 2: Computer Based Test 2 CBT 1 के आधार पर चयनित होने के पश्चात कंप्यूटर CBT -2 देने का अवसर प्रदान होगा। इस टेस्ट की समय सीमा 150 मिनट होगी एवं प्रश्नों भी संख्या 175 होगी। स्टेज दो मुख्य रूप से 2 भागों में आयोजित किया जाएगा इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन प्रदान की गई है ।

Stage 3: Stage 2 पास करने वाले आवेदक का कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा ली जाएगी।

Stage 4: यह अंतिम चरण है जिसमें Computer Based Test 2 के दोनों भागा को मिलाकर आवेदक को की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी तथा चयन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके पश्चात दस्तावेज सत्यापन होगा एवं नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

Railway Loko Pilot Bharti आवेदन शुल्क

रेलवे भर्ती 2024 में आवेदन करते समय आवेदकों को ऑनलाइन सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की आवेदकों को ₹500 एवं अन्य समस्त जाति वर्ग की आवेदकों को कुल ₹250 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

Railway Loko Pilot Bharti सैलरी

जो भी आवेदक रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के माध्यम से रेलवे Loko Pilot पद पर चयनित होते हैं, उन सभी को प्रारंभिक वेतनमान स्तर-2 के अनुसार ₹19900 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इसके साथ आवेदकों को चिकित्सा मानक A1 प्रदान किया जाएगा।

रेल्वे लोको पायलट भर्ती का अफिशल नोटिफ़िकटीऑन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

FAQ

रेलवे में लोको पायलट की योग्यता क्या है ?

आवेदक के पास न्यूनतम 2 वर्ष की ITI या दिए गए ट्रेडो में आवेदक द्वारा अप्रेंटिसशिप या न्यूनतम 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो।

रेलवे लोको पायलट में कितने पेपर होते हैं?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जारी किए गए Railway Loko Pilot Bharti के 18799 पदों के लिए चयन 4 चरणों में किया जाएगा । CBT1, CBT2, Computer Test, Medical Test

लोको पायलट का वेतन कितना है?

प्रारंभिक वेतनमान स्तर-2 के अनुसार ₹19900 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा