TA Army Bharti Rally 2024: 8वीं से 12वीं पास की सीधी भर्ती, देखें आवेदन प्रक्रिया

Territorial Army TA Army Bharti Rally 2024: उम्मीदवार जो प्रादेशिक सेना ओपन रैली भर्ती 2024 के लिए इच्छुक हैं एवं इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए प्रादेशिक सेना द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें हजारों रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न बटालियन एवं आर्मी की इकाइयों में की जाएगी

टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली भर्ती 2024 के लिए संपूर्ण भारत के किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती 2024 हेतु जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन अनुसार राज्य के अनुसार रैली 4 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, इस भर्ती के लिए नीचे दिए गए विभिन्न राज्यों के समय के अनुसार भर्ती की जाएगी

TA (Territorial Army) Army Bharti Rally 2024

Organization NameTerritorial Army (TA)
Total Post3150+
Rally LocationState/Zone-wise
SalaryRs.69,100/-
Selection ProcessDirect Rally

उम्मीदवार जो TA Army Bharti Rally 2024 के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन सभी के लिए टेरिटोरियल आर्मी विभिन्न स्तर के 3150 रिक्त पदों की नियुक्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2024 में क्लर्क के 50 पद, सैनिक जीडी के 2500 पद और ट्रेड्समैन कक्षा दसवीं पास हेतु 300 पद और ट्रेड्समैन कक्षा आठवीं पास हेतु 300 पद शामिल किए गए हैं, एवं टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए स्टेट वाइज आवेदन नवंबर से दिसंबर 2024 तक चलेंगे

Territorial Army Bharti Rally 2024 Qualification

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2024 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन कर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता में ट्रेडमैन पद हेतु कक्षा 8वीं पास सैनिक जीडी हेतु कक्षा 10वीं 45% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है एवं अन्य ट्रेड्समैन हेतु कक्षा 10वीं पास और सैनिक क्लर्क पद के लिए कक्षा 12वीं 60% अंकों के साथ पास होना जरूरी है

ट्रेडमैनकक्षा 8वीं पास
सैनिक (जीडी)कक्षा 10वीं पास
ट्रेड्समैनकक्षा 10वीं पास
सैनिक (क्लर्क)कक्षा 12वीं पास

TA Army Bharti Rally 2024 Age Limit

(Territorial Army) TA Army Bharti Rally 2024 में जो उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं उन सभी की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है जिन उम्मीदवारों की आयु सीमा के बीच है वह उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, एवं विभिन्न वर्ग की उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जा सकती है

TA Army Open Rally 2024 Selection Process

प्रादेशिक सेना खुली रैली भर्ती 2024 में सभी उम्मीदवारों का चयन विभिन्न स्तरों के आधार पर किया जाएगा जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण जैसे विभिन्न स्तरों के आधार पर किया जाएगा

Territorial Army Bharti Rally 2024 Documents

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती 2024 में जो उम्मीदवार भाग ले रहे हैं उन सभी के लिए निम्न दस्तावेज रैली स्थान पर ले जाना आवश्यक है।

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  3. कक्षा आठवीं की मार्कशीट
  4. कक्षा दसवीं की मार्कशीट
  5. आधार कार्ड या पैन कार्ड
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज दो फोटो
  8. और पद अनुसार अन्य दस्तावेज भी ले जा सकते हैं

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती 2024 कब जारी होगी?

जो उम्मीदवार विभिन्न स्तरों के माध्यम से अपनी इच्छुक पद हेतु चयनित होते हैं उन सभी के लिए प्रादेशिक सेना द्वारा विभिन्न पद के अनुसार न्यूनतम 19900 रूपए एवं अधिकतम 69100 रूपए तक का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा एवं वेतन से संबंधित अन्य जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं

TA Army Bharti 2024 हेतु स्थान एवं दिनांक

उम्मीदवार जो इस भर्ती, शामिल होकर सेना में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, वे सभी नीचे दी गई समस्त जानकारी के अनुशार कार्य कर सकते है, जिसमे उनकी भर्ती का स्थान, दिनांक, और किस राज्य में आयोजित होनी जानकारी प्रदान की गई, एवं अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Notification को आवश्य देखे।

Territorial Army Open Rally 2024 Apply Online

TA Army Punjab, Haryana, Delhi, J&K, HP, ChandigarhDownload Now
TA Army RJ, MH, AP, TN, GJ, Goa, Pondi., Knk, KL, TN, DH, DD, LdDownload Now
TA Army WB, NE StatesDownload Now
TA Army OD, Bihar, MP, UP, CG, UK, JKDownload Now
WhatsApp ChannelJoin Now

टेरिटोरियल आर्मी ओपन रैली भर्ती 2024 में शामिल कैसें हों?

TA Army Bharti Rally 2024 में जारी विभिन्न रिक्त पदों हेतु सभी उम्मीदवारों का चयन बिना किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन कार्यालय के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है और सभी उम्मीदवार राज्य के अनुसार रैली भर्ती का समय निर्धारित किया गया है जिसमें वह तय की गई दिनांक पर रैली में उपस्थित होते हैं एवं विभिन्न पात्रता को पूरा करते हैं तो आप इस भर्ती के लिए चयनित होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं

Q1. TA आर्मी भर्ती 2024 कितने पदों पर जारी की गई है?

Ans. TA आर्मी भर्ती 2024 में कुल 3150 पदों पर सीधी भर्ती की जारी है