Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024: 10वी पास करे आवेदन

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024: क्या आपका सपना भी भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का है, जिसमें आप अपने देश की सेवा कर सकें तो भारतीय वायु सेना के द्वारा हाल ही में Vayusena Agniveer Bharti 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती अग्नि वीर स्कीम के माध्यम से की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों का सिलेक्शन हॉस्पिटैलिटी एवं हाउसकीपिंग Stream के लिए किया जाएगा। इकछुक उमीदवार इस भर्ती संबंधी पूर्ण जानकारी हमने इस आर्टिकल में प्रदान की है, तो इसे पूरा पड़े और उसके पश्चात यहाँ से आवेदन करे।

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 में युवा महिला एवं पुरुष जिनका “जन्म 2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007” के बीच में हुआ है, तथा जो कक्षा 10वीं पास है वे सभी बिना किसी परीक्षा के सीधे इस भर्ती के माध्यम से सिलेक्शन प्राप्त कर पाएंगे। भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन वायुसेना की ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया गया है।

आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रहेगी जो Agnipathvayu की ऑफिशल वेबसाइट पर होगी। उम्मीदवारों का सिलेक्शन Vayusena Agniveer Bharti 2024 में मुख्य रूप से “लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनके पश्चात किया जाएगा। उम्मीदवार जो अपना नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में प्राप्त करते हैं उन सभी को प्रतिमाह वेतनमान ₹30000 प्रदान किया जाएगा। Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए संपूर्ण आर्टिकल को पड़े तथा उसके पश्चात आवेदन करें।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 में पदों की संख्या

Vayusena Agniveer Bharti 2024 के माध्यम से Airforce में हॉस्पिटैलिटी stream और हाउसकीपिंग stream के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें Kitchen Staff, Cooking एवं Office Equipment Handler, सफाई कर्मचारी तथा अन्य पदों के लिए हाउसकीपिंग विभाग में चयन किया जाएगा। उम्मीदवार जो भी इस भर्ती में सभी पदों हेतु चयन प्राप्त करना चाहे वे सभी डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

Vayusena Agniveer Bharti 2024 में आवेदन की प्रक्रिया संपूर्ण रूप से ऑफलाइन रहेगी। सभी आवेदक नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम हमारी वेबसाईट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म को डाउनलोड करे अथवा यहाँ क्लिक करे
  2. अब आवेदन भरने संबंधी “Guideline” के लिए यहाँ क्लिक करके देखे।
  3. अपना आवेदन फार्म भरने के पश्चात जारी किए अधिकारिक स्थानो में से किसी एक पर आवेदन फार्म को भेजना पोस्ट के माध्यम से।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 हेतू योग्यता

अब बात करें Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 की शैक्षणिक योग्यता में तो आवेदको के पास कक्षा 10वीं पास मार्कशीट होना आवश्यक है। कक्षा दसवीं किसी भी केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय बोर्ड के द्वारा पास किया होना अनिवार्य है।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 के लिये आयु

भारतीय वायुसेना द्वारा जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों की आयु सीमा के लिए उनका जन्म “2 जनवरी 2004 से लेकर 2 जुलाई 2007” के बीच में होना अनिवार्य है। इसमें आवेदक 21 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न किया हो।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 की चयन प्रक्रिया

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 में जारी किए गए नॉनकंबटेंट पदों हेतु उम्मीदवारों का सिलेक्शन मुख्य रूप से 4 चरणों में किया जाएगा। जिनमें सर्वप्रथम “Written Test” उसके पश्चात “Physical Fitness Test” तथा “Medical Examination” और “Document Verification” के पश्चात “Final Selection” प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवार चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी एवं विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के लिंक के माध्यम से चेक करके देख सकते हैं।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 के लिय आवेदन शुल्क

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 में नॉनकंबटेंट पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी प्रकार के परीक्षा शुक्ल का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है, यह भर्ती पूर्ण रूप से फ्री बिना किसी आवेदन शुल्क के साथ की जाएंगी।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 हेतु वेतन मान

Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024 में जो भी उम्मीदवार सिलेक्शन प्राप्त करते हैं, उन सभी को ₹30000 प्रतिमाह की फिक्स्ड वेतन प्रदान किया जाता है। इसके साथ उम्मीदवारों को राशन, कपड़े तथा अन्य अकोमोडेशन भी प्रदान किया जाते।

अधिकारीक Notification डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

पूछे जाने वाले प्रश्न

Vayusena Agniveer Bharti 2024 में योग्यता क्या चाहिए ?

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन करने के लिय कक्षा 10वी तथा आयु 18 से 21 वर्ष होना आवश्यक है।

Vayusena Agniveer Bharti 2024 में वेतन कितना मिलता है ?

उम्मीदवार सिलेक्शन प्राप्त करते हैं, उन सभी को ₹30000 प्रति माह की फिक्स्ड वेतन प्रदान किया जाता है।

4 thoughts on “Airforce Agniveer Non Combatant Recruitment 2024: 10वी पास करे आवेदन”

Leave a comment