MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024: जाने आवेदन फार्म कैसे भरे, शुल्क और संपूर्ण जानकारी

मध्य प्रदेश बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन MPBSE के द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए एक और मौका देने के लिए MP रुक जाना नहीं योजना 2024 के फॉर्म भरना प्रारंभ कर दिए हैं सभी विद्यार्थी अंतिम दिनांक 5 मई के पहले अपने आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.mpsos.mponline.gov.in के मध्यम से जमा कर सकते है ।

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 Application Form: मध्य प्रदेश बोर्ड के सत्र 2023 24 में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की जो किसी कारण वश अपने शैक्षणिक सत्र की किसी भी विषयों में फेल हुए हैं उन सभी के लिए MP रुक जाना नहीं योजना 2024 आवेदन फार्म मैं दोबारा परीक्षा देने के लिए आवेदन फार्म प्रारंभ कर दिए गए हैं जो भी अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं सभी इस आर्टिकल के माध्यम से रुक जाना नहीं योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको आवेदन फॉर्म कैसे भरें आवेदन के लिए शुल्क आवेदन की प्रक्रिया एवं अन्य सभी मुख्य जानकारियां प्रदान की जाएगी ।

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 Application Form मार्च – अप्रैल सेशन 2024 में प्रारंभ कर दिए गए थे यह 2024 फरवरी – मार्च में हुई बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी जो पास नहीं हो पाए उन सभी के लिए दोबारा परीक्षा देने के लिए एक सुनहरा मौका है इसके आवेदन ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 5 मई 2024 तक प्राप्त किए जाएंगे तो सभी आवेदक आवश्यक दस्तावेज के साथ एवं शुल्क दिए करके एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

MP रुक जाना नहीं योजना 2024

मध्य प्रदेश सरकार की MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में फेल हुए अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है ताकि जिन कारण से वह फेल हुए हैं उनको ना दोहराते हुए दोबारा परीक्षा देकर अच्छे अंकों से पास हो सके यह योजना 2016 में सरकार के द्वारा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई थी और सफलतापूर्वक अभी तक चली जा रही है इसके आवेदन प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा के 10 से 15 दिन बाद आवेदन प्रारंभ किए जाते हैं और परीक्षाओं का आयोजन लगभग मई के महीने में संपन्न कराए जाते हैं ।

इसमें कुछ शुल्क भरना होता है अभ्यर्थियों के लिए विषय अनुसार तत्पश्चात भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और अपना भविष्य दोबारा सुधार सकते हैं।

MP रुक जाना नहीं योजना 2024 के लिए आवश्यक लिंक और दिनांक

योजना का नामMP रुक जाना नहीं योजना 2024
आवेदन प्रारंभ दिनांकअप्रैल 2024
आवेदन अंतिम दिनांक5 मई 2024
आवेदन लिंकयह क्लिक करे
अफिशल Websitewww.mpsos.mponline.gov.in
आवेदन शुल्क₹650/-
परीक्षा दिनांकमई- जून 2024

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

MP रुक जाना नहीं योजना 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया एकदम आसान है इसमें सभी अभ्यर्थी अपने विद्यालय एवं स्वयं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप डायरेक्ट आवेदन कर पाएंगे।

  1. सबसे पहले अभ्यर्थी इस आर्टिकल को संपूर्ण रूप से पढ़ें और आवश्यक दस्तावेज एवं शुल्क अपने पास रखें
  2. इसके पास चार्ट आवेदकों को मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना है।
  3. वेबसाइट पर विकसित करने के बाद नीचे की ओर MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 जून 2024 आवेदन फार्म लिंक पर क्लिक करें
  4. इसके पश्चात नई विंडो ओपन होगी एवं यहां पर आप अपना अनुक्रमांक या आस क्रमांक बीपीएल कार्ड धारी एवं अन्य डिटेल के साथ अपने आप को सर्च करें
  5. सर्च करने के पश्चात मांगी गई आवश्यक जानकारी को फिल करें एवं परीक्षा शुल्क को विषय अनुसार पे करें
  6. इसके पश्चात आप अपना एप्लीकेशन सबमिट करना और इस आवेदन फार्म को डाउनलोड करके अपने विद्यालय में इसकी जांच कर लें।

MP रुक जाना नहीं योजना 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है न होने की स्थिति में आप ना ही रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और ना ही इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे

  1. आधार कार्ड
  2. बीपीएल कार्ड
  3. बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र
  4. बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन मार्कशीट
  5. स्कूल आईडी कार्ड
  6. रुक जाना नहीं आवेदन फॉर्म
  7. रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र
  8. पिछली कक्षाओं की मार्कशीट
  9. फोटो

MP रुक जाना नहीं योजना 2024 आवेदन फार्म शुल्क

बिना बीपीएल कार्ड धारी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क

क्रमांकविषयहाईस्कूल सामान्यहायर सकेण्डरी सामान्य
1एक विषय₹605₹ 730
2दो विषय₹1210₹ 1460
3तीन विषय₹1500₹ 1710
4चार विषय₹1760₹ 1960
5पाँच विषय₹2010₹ 2210
6छः विषय₹2060₹ 2210

जिन अभ्यर्थियों के पाद बीपीएल कार्ड है उन सभी के लिए अवेदन शुल्क

विषयबीपीएल कार्डधारी अनु. जाति /
अ. जा. जा. महिलाये 40 प्रतिशत
या अधिक विकलांग (हाईस्कूल)
बीपीएल कार्डधारी अनु. जाति /
अ. जा. जा. महिलाये 40 प्रतिशत या
अधिक विकलांग (हायर सकेण्डरी )
एक विषय₹415₹ 500
दो विषय₹835₹ 960
तीन विषय₹1010₹1110
चार विषय₹1160₹ 1260
पाँच विषय₹1310₹ 1410
छः विषय₹1360₹ 1410

MP रुक जाना नहीं योजना 2024 की अंतिम दिनांक क्या हैं?

रुक जाना नहीं योजना की आवेदन फॉर्म अप्रैल माह में प्रारंभ कर दिए गए थे जो भी अभ्यर्थी कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे थे उन सभी को दोबारा एग्जाम दिलाने के लिए वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया की अंतिम दिनांक 5 में 2024 रखी गई है इसके पहले सभी आवेदक एमपी ऑनलाइन किया उसकी के माध्यम से स्वयं अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

परीक्षा 20 में 2024 से आयोजित की जावेगी परीक्षा पूर्व 10 में से 18 में 2024 तक निर्धारित केदो विकासखंड स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है तो सभी अभ्यर्थी इसका भी लाभ ले सकते हैं परीक्षा माह में जून 2024 में आयोजित कराई जाएगी। इस प्रथम चरण की परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल होते हैं उन सभी के लिए कक्षा ग्यारहवीं में नियमित रूप से एडमिशन प्राप्त हो जाएगा।

MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 में पास न होने पर क्या करे ?

जो भी अभ्यर्थी MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024 परीक्षा के प्रथम चरण में पास नहीं होते हैं उन सभी के लिए द्वितीय चरण में आवेदन करने के लिए मौका प्रदान किया जाएगा परंतु द्वितीय चरण में आवेदन परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को नियमित रूप से कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन नहीं दिया जाएगा परंतु यह एक खुशखबरी है कि वर्ष 2026 से ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की आ लौट चलें परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे और इसके थ्रू वे अपनी कक्षाएं संपन्न कर पाएंगे।

MP रुक जाना नहीं योजना की लास्ट डेट कब है?

एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का लास्ट डेट क्या हैं? MP Board Ruk Jana Nahi Yojana Form के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। 25 अप्रैल, 2024 से शुरू होकर, छात्रों के पास 5 मई, 2024 तक पंजीकरण करने का अवसर है।

MP रुक जाना नहीं के पेपर कितने बार होते हैं?

रुक जाना नहीं परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए साल में दो बार आयोजित की जाती है।

MP रुक जाना नहीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 2024 ?

रुक जाना नहीं परीक्षा संपन्न होने की पश्चात जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

Leave a comment